Madhya Pradesh

उज्जैनः शहर में शनिवार को मनाएंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शहर में शनिवार को मनाएंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

उज्जैन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व इस बार तिथियों का घालमेल नहीं होने के कारण बड़े गोपाल मंदिर और छोटे गोपाल मंदिर में एक साथ मनाई जाएगी। हमेशा दोनों मंदिरों में अलग-अलग दिन उत्सव मनाया जाता है।

ज्योतिषाचार्य पं.अजयशंकर व्यास के अनुसार इस बार अष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त से होगी और समाप्ति 16 अगस्त को होगी। शास्त्र सम्मत नियम के अनुसार 16 अगस्त को ही यह त्योहार माना गया है । उन्होने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म तिथि के महत्व के साथ रोहणी नक्षत्र रात्रिकालीन रहेगा।

इस्कॉन में जन्माष्टमी महोत्सव शुक्रवार सेइस्कॉन में शुक्रवार से तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। 16 अगस्त की रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। 17 को नंद उत्सव मनाया जाएगा। इस्कॉन उज्जैन के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर राघव पंडित दास ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 से 7.15 बजे तक नगर संकीर्तन कृष्ण बलराम रथ के साथ इस्कॉन से प्रारंभ होकर विक्रम वाटिका, कोठी से होता हुआ पुन: इस्कॉन पहुंचेगा। अपराह्न 4 बजे फूड कॉर्निवाल होगा। 16 अगस्त की सुबह दर्शन आरती में भगवान के नूतन पोशाक में मनोहारी दर्शन होंगे। दिन भर भजन कीर्तन कथा चलती रहेगी। शाम 5 बजे से अभिषेक प्रारंभ होगा। आमजन प्रतिकृति पर स्वयं अभिषेक कर सकेंगे। प्रदर्शनी और स्टॉल पर भक्ति वर्धन ग्रंथ, प्रसाद उपलब्ध रहेगी। रात्रि 10.30 पर महाअभिषेक और 12 बजे महाआरती होगी। जन्माष्टमी पर पूरे दिन फरियाली प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 17 अगस्त को नन्द उत्सव मनाया जाएगा। इस्कॉन संस्थापकाचार्य प्रभूपादजी के आविर्भाव दिवस पर उनकी महिमा का वर्णन होगा। दोपहर मे प्रसाद वितरण होगा।

मीरा माधव मंदिर – मक्सी मार्ग स्थित मीरा माधव मंदिर पर शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रात: 7 बजे मंगला दर्शन, 7. 30 बजे पंचामृत एवं तिलक दर्शन, 12 बजे राजभोग दर्शन, सायं 6 बजे पुष्प श्रृंगार दर्शन, 8 बजे जागरण दर्शन व भजन संध्या होगी। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म आरती की जाएगी। 17अगस्त को प्रात: 8 बजे नंदोत्सव मनाया जाएगा।

यादव अहीर महासभा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार सुबह 10.30 बजे घंटाघर चौक स्थित छोटा गोपाल मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर हरिफाटक ओवर ब्रिज स्थित हाट बाजार पहुंचेगा। चल समारोह के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर पालकी में विराजित किया जाएगा। चल समारोह में हाथी, घोड़ा, बग्गी, बैंड, डीजे, अखाड़े, भजन मंडली, श्रीकृष्ण स्वरूप में सजे बच्चों की टोली के साथ ही समाज के सभी वरिष्ठजन, युवाजन, महिला मंडल शामिल होगें। 17 अगस्त को देवास रोड स्थित मांगलिक परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का पालना झूलना, छप्पन भोग, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top