Madhya Pradesh

उज्जैन: श्वेतांबर जैन समाज ने मनाया जन्मवाचन समारोह

उज्जैन: श्वेतांबर जैन समाज ने मनाया जन्मवाचन समारोह

उज्जैन, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में पर्युषण पर्व अंतर्गत सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ सहित शहर के सभी प्रमुख श्वेतांबर जैन मंदिरों में रविवार को प्रभु का जन्म वाचन समारोह धूमधाम से मनाया गया। नगर के सभी मंदिरों में 14 स्वप्न दर्शन एवं इनकी बोलियां लगाई गई। जन्म वाचन होने के बाद सभी ने जयकारे लगाते हुए प्रभु को रजत पालने में झुलाया। केसरिया रंग के छापे लगाकर व श्रीफल वदारकर कर सामजजनो ने एक दूसरे को बधाई दी।

नरेंद्र जैन एवं डॉ. राहुल कटारिया ने बताया कि इस अवसर पर गौतमचंद धींग, जयंतीलाल जैन, संजय पावेचा, पारस हरणिया, अशोक हरणिया, सौरभ जैन, सुदीप धींग, निलेश सिरोलिया, अशोक भंडारी, प्रमोद जैन, अभय जैन, रुपेश नाहर, संजय संघवी, प्रमोद जैन, अभय दाता, धर्मेन्द्र जैन, विजय जैन, अभय सिरोलिया, संजय जैन, विनोद जैन, अनूप जैन, संजय पावेचा उपस्थित थे। इसी प्रकार श्रैयांसनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर, नयापुरा में भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव दिव्यचंद्र विजयजी एवं जयघोष विजयजी के सान्निध्य में मनाया गया। यह जानकारी राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top