Madhya Pradesh

उज्जैनः शारदीय नवरात्र सोमवार से….

शारदीय नवरात्र सोमवार से....

उज्जैन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र सोमवार से है। इस बार नवरात्र दस दिन के आ रहे हैं। सोमवार को घट स्थापना होगी और नवरात्र का समापन 2 अक्टूबर को होगा। ऐसा कई वर्ष बाद संयोग बन रहा है कि जिस दिन नवरात्र की पूर्णता होगी,उसी दिन दसवा दिन होकर विजयादशमी पर्व भी मनाया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य पं.हरिहर पण्ड्या के अनुसार इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। हस्त नक्षत्र संयोग के साथ नवरात्र के पहले दिन सोमवार को प्रात:काल से 11.24 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके बाद हस्त नक्षत्र का संयोग बनेगा। इस योग में मां दुर्गा का पूजन मनोकामना पूर्ण करनेवाला रहेगा।

घटस्थापना के मुहूर्त

अमृत: प्रात: 6.13 से 7.30 बजे तक।

शुभ: प्रात: 9 से 10.30 बजे तक।

अभिजीत मुहूर्त: प्रात: 11.49 से 12.38 बजे तक।

अमृत: अपरांह 3 से सायं 6 बजे तक।

चर: शाम 6 से रात्रि 7.30 बजे तक।

लाभ: रात्रि 10.30 से 12 बजे तक।

वृश्चिक लग्न: प्रात: 10.14 से 12.31 बजे तक।

कुंभ लग्न: शाम 4.22से 5.55 बजे तक।

वृष लग्न: रात्रि 9.05 से 11.03 बजे तक।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top