Madhya Pradesh

उज्जैनः सड़क किनारे जा रही स्कॉर्पियो तलाब में समाई

सड़क किनारे जा रही स्कॉर्पियो तलाब में समाई

उज्जैन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार शाम को देवास रोड से तीन किलोमीटर दूर ग्राम कचनारिया में सरपंच ऋतुराज सिंह झाला अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी सहित तालाब में गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नरवर थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों के अनुसार हादसा शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि सरपंच अपने घर के पास बने तालाब के किनारे से गुजर रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पानी में जा समाया। गाड़ी गहराई में चली जाने से ग्रामीण तत्काल मदद नहीं कर सके। हादसे की सूचना मिलते ही नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जल्द ही एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंच गई और खोज अभियान शुरू किया। टीम ने तालाब में लगभग 20 फीट नीचे स्कॉर्पियो को खोज निकाला। लेकिन पानी की गहराई और मिट्टी में धंसने के कारण रेस्क्यू कार्य में लगातार कठिनाई आ रही थी। होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि देर शाम तक रेस्क्यू चलाया गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मंगलवार सुबह फिर से तलाब में खोजबीन की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल