
उज्जैन, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवास रोड स्थित ग्राम कचनारिया के सरपंच की मौत ने पूर गांव को स्तब्ध कर दिया। सोमवार शाम खेत जा रहे सरपंच की स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे तालाब में जा गिरी। सात घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से गाड़ी निकाली गई तो ड्राइविंग सीट के पास सरपंच का शव मिला।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को ग्राम कचनारिया के सरपंच ऋतुराज सिंह झाला खेत जाने के लिए निकले थे। खेत घर से महज कुछ दूरी पर है। इसी दौरान स्कॉर्पियों अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे तालाब में जा समाई। जिस तालाब में हादसा हुआ, उसका गहरीकरण खुद सरपंच ने ही गर्मियों के दिनों में कराया था ताकि गांव वालों को सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो। थाना प्रभारी बल्लूसिंह मंडलोई और ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद मौके पर एसडीईआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से गाड़ी बाहर निकला जिसमें सरपंच का शव बरामद हुआ। मंगलवार सुबह मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पीछे का गेट खोलने का किया था प्रयास
पुलिस ने बताया कि सरपंच ऋतुराज सिंह को अच्छे से तैरना आता था। लेकिन गाड़ी पुरानी होने के कारण गहराई में उसके आगे के गेट नहीं खुल पाए। जिसके कारण सरपंच ने पीछे की सीट पर जाकर गेट खोलने का प्रयास किया था। लेकिन पानी मटमेला होने के कारण सरपंच गेट नहीं खोल पाए। जिससे उनकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल