
उज्जैन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सहजयोग का तीन दिवसीय निर्मल ज्ञान प्रोग्राम शुक्रवार से प्रारंभ होगा। इसका समापन रविवार को होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशभर से सहजयोगी भाई-बहन आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए नगर समन्वयक सुधीर कुमार धारीवाल ने गुरुवार को बताया कि उक्त आयोजन तीन दिन तक देवास मार्ग स्थित श्री राजेंद्र सूरीश्वर शोध संस्थान,उज्जैन में सम्पन्न होगा। प्रात: से संध्या तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में ध्यान की गहनता,धर्म-आध्यात्म और एक नागरिक के रूप में समाज में हमारी भूमिका जैसे विषयों पर सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा दिए गए प्रवचनों,आत्मसाक्षात्कार तथा ध्यान की विविधता और विधियों पर आनिंधा राय, प्रद्योत वर्मा एवं कार्तिकेय निवासी बैंगलुरू,ब्रजेश पाण्डेय निवासी कानपुर,दीपा गोयल निवासी महू एवं भरत कुलकर्णी निवासी इंदौर के द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी एलईडी पर पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा,विभिन्न स्लाइड शो के द्वारा तथा निर्मल ज्ञान पुस्तिका के माध्यम से दी जाएगी। करीब 200 साधक इस प्रोग्राम में ध्यान की गहनता का अनुभव और साक्षात्कार प्राप्त करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
