Madhya Pradesh

उज्जैनः निर्दयी माँ ने 4 वर्ष और 8 माह की दो बेटियों की हत्या की

महिदपुर पुलिस थाना (फाइल फोटो)

उज्जैन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना हो गई। यहां एक मां ने अपनी 4 साल व 8 माह की दो बेटियों को गला घोंटकर मार डाला।

घटनास्थल जिला उज्जैन मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर है। घटना तुलसापुर के बंजारा समाज के डेरे में हुई। अशोक बंजारा की पत्नी आरती (परिवर्तित नाम) ने घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार को अशोक अपनी मां का इलाज कराने महिदपुर अस्पताल गया था। घर में आरती और दो बेटियां उमा (8 माह) और अनिष्का (4 साल) थीं। बड़ी बेटी बाहर खेल रही थी। दोपहर करीब 3 बजे आरती घर के बाहर आकर जेठानी से बोली कि उसने दोनों बच्चों को मारकर चटाई में लपेट दिया है। यह सुन जेठानी सन्न रह गई। तुरंत अशोक को बुलाया और गांव के चौकीदार के जरिए पुलिस को सूचना दी।

एसडीओपी महिदपुर सुनील बरकड़े ने बताया कि पुलिस ने मौके से दोनो बच्चियों के शव बरामद किए हैं। शनिवार को पीएम कराकर परिजनों के सौंपा गया। आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जेठानी ने पुलिस ने बताया कि आरती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top