Madhya Pradesh

उज्जैनः प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने की जल जीवन मिशन  की समीक्षा

जल जीवन मिशन  की समीक्षा की पी.नरहरि ने

उज्जैन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन में संभागीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की पूर्णता के पश्चात प्रदाय होने वाले जल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें।

सभी जिलों में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से उपलब्ध कराएं। जिलों में खारे पानी की प्राप्ति होने पर उन्होंने अधिकारियों से फील्ड पर जाकर विकल्प खोजने का सुझाव दिया। कहा कि कार्य में गड़बड़ी होने पर तुरंत ठेकेदार का भुगतान रोकें और कार्रवाई करें।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत 1 करोड़ 12 लाख घरों में जल पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 30 प्रतिशत कार्य मार्च 2027 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान में सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणजन समय से अपने जलकर का भुगतान करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि जल जिवन मिशन अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करें। घरों में नल कनेक्शन की सफलता की कहानियां प्रसारित हो हितग्राहियों के अनुभव साझा किए जाए। श्री नरहरि ने नल जल योजनाओं की स्वीकृति, जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगति कार्य, रोड रेस्टोरेशन कार्य, हर घर जल घोषित ग्राम व हर घर जल हस्तांतरित ग्रामों की समीक्षा की। ईएनसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसके अंधवान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों के पास साफ-सफाई के उचित प्रयास करें। समय-समय पर जलप्रदाय स्रोतों में क्लोरिनेशन का कार्य करवाएं। निश्चित अंतराल के उपरांत जल का परीक्षण करवाएं। बैठक में पीएचई ईई, सभी जिला पंचायत सीईओ, जल निगम के अधिकारी, अधीक्षण यंत्री व मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top