
भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उज्जैन में साल 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सिंहस्थ मेले में अभी तीन साल बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही मेला अधिकारी एवं उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह ने कुंभ मेले के दौरान व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। संभाग के 16 अधिकारियों को अलग-अलग विभागों के दायित्व दिए गए हैं। इससे काम में तेजी आएगी।
संभागायुक्त एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपे हैं। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत अपर आयुक्त रत्नाकर झा को मेला क्षेत्र प्रशासनिक कार्योलयों की व्यवस्था,वाहन व्यवस्था तथा बाह्य सड़क प्रबंधन, नगर पालिका निगम के आयुक्त अभिलाष मिश्रा को सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट, अपर कलेक्टर तथा श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक को श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था और अन्य प्रमुख मंदिरों की व्यवस्थाएं, देवास जिला पंचायत की सीईओ ज्योति शर्मा को स्वास्थ्य सुविधाएं व कंट्रोल कमांड सेंटर, देवास नगर पालिका निगम के आयुक्त दलीप कुमार को सीवर संरचना, शौचालय सुविधाएं, उज्जैन जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट को पेयजल व्यवस्था ,क्वालिटी कंट्रोल के लिए सिस्टम, वन मंडलाधिकारी अनुराग तिवारी को घाटों की व्यवस्थाएं व नगर सौंदर्यीकरण का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार अपर आयुक्त संतोष टैगोर को प्रोटोकॉल व्यवस्था व अधिकारियों/कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था, यूडीए सीईओ संदीप सोनी को भीड़ प्रबंधन तथा आंतरिक मार्ग व्यवस्था व लोक परिवहन, कार्यकारी निदेशक म. प्र औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम राजेश राठौर को पार्किंग व सेटेलाईट टाउन व्यवस्था, मंदसौर जिला पंचायत सीईओ अनूकुल जैन को संकेतक चिन्ह व सूचना प्रसारण और रेल्वे संबंधि निर्माण कार्य, संयुक्त कलेक्टर एवं उप मेला अधिकारी सिंहस्थ 2028 संदीप सिंह को प्रकाश व्यवस्था, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा को फायर प्लान, उपसंचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय श्रेयस गोखले को मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियां,प्रदर्शनी और पर्यटन गतिविधियों, नगर निगम उज्जैन के अपर आयुक्त पवन सिंह को पेशवाई तथा शाही स्नान मार्गों की व्यवस्था, उपसंचालक पंचायत उज्जैन संभाग कीर्ति मिश्रा को मुख्य सड़कों के वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था ,जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक बिंदु डोडिया को टेलिकॅाम सुविधाओं की व्यवस्था और उपसंचालक जनसंपर्क अरुण कुमार राठौर को मीडिया प्लान का दायित्व सौंपा गया है।
उपरोक्तानुसार सौंपे गए संपूर्ण कार्यों की पूर्णता की जिम्मेदारी संबंधित नोडल अधिकारी की होगी, साथ ही संभागायुक्त श्री सिंह के द्वारा समय समय पर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
