
उज्जैन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की आईटी सेल और सायबर सेल ने विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 61 लाख 10 हजार रुपये कीमत के 327 मोबाइल उनके असल मालिकों को लौटाए। बरामद किए गए 93 मोबाइल बाबा महाकाल की सवारियों में गुम हुए हुए थे।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आईटी सेल और सायबर सेल ने शहर और देहात के थानों में दर्ज मोबाइल गुम होने की शिकायत पर काम करते हुए तकनीकी माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें सीईआईआर पोर्टल के जरिए खोज निकाला। कई मोबाइल ऐसे भी थे जो उज्जैन जिले के अलावा अन्य जिलों और प्रदेश की सीमाओं के बाहर उपयोग में लिए जा रहे थे। बुधवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में असल मालिकों को मोबाइल फोन सौंपे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
