
उज्जैन, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अपराध पर नकेल कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कॉबिंग गश्त के दौरान बदमाशों के घरों पर दस्तक दी। पुलिस के इस अभियान से बदमाशों में हडक़ंप मच गया। पूरी अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 10 फरार बदमाशों को धर दबोचा। पूरे अभियान पर एसपी प्रदीप शर्मा निगरानी रखे हुए थे।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में चले इस विशेष अभियान में जिले के सभी थानों के 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। खुद एसपी, एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और सभी थाना प्रभारी फील्ड में उतरकर देर रात तक निगरानी करते रहे। अभियान के दौरान पुलिस ने आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों और फरार वारंटियों पर एक साथ कार्रवाई की। टीमों ने घर-घर जाकर पूछताछ की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। गश्त के दौरान पुलिस ने 95 स्थायी वारंट और 185 गिर तारी वारंट तामील कराए। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस को 10 फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। साथ ही 6 मामलों में आम्र्स एक्ट और 4 मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
290 गुंडा-हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग
जिलेभर में कुल 290 हिस्ट्रीशीटर और गुंडा बदमाशों की जांच की गई। पुलिस ने उनके ठिकानों पर जाकर मौजूदगी सत्यापित की और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अलावा संपत्ति और शरीर संबंधी अपराधों में शामिल 180 आरोपियों को भी चेक किया गया।
आर्म्स व आबकारी एक्ट में भी कार्रवाई
लगातार जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह गश्त केवल दंडात्मक नहीं बल्कि निवारक कार्रवाई के तौर पर की गई, ताकि समाज में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल