
उज्जैन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में छोटी मायापुरी स्थित पोहा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में मजदूर महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि छोटी मायापुरी स्थित डायमंड एग्रो पोहा फैक्ट्री में रुबीना पत्नी बबलू शाह 40 साल निवासी विराट नगर मंगलवार को काम कर रही थी। दोपहर में काम के दौरान रुबीना के कपड़े मशीन में उलझ गए और वह मशीन की चपेट में आ गई। महिला की चीख सुनकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल मशीन को बंद किया। लेकिन तब तक उसके सिर के बाल अलग हो चुके थे। सूचना मिलते ही मौके पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक कर्मचारी महिला को चरक अस्पताल ले जा चुके थे। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर भाग निकला।
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि उक्त पोहा फैक्ट्री मयंक जैन निवासी तुलसी नगर की है। घटना के बाद कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि फैक्ट्री में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
