
उज्जैन, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र में एकता नगर में स्थित पशु बाड़े में सो रहे एक बदमाश पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की विवाद का कारण पुरानी रंजिश के चलते मारपीट है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि अक्कू उर्फ अक्षय पिता मुरली मालवीय 32 निवासी इमलीपुरा तिलकेश्वर कॉलोनी पिछले पांच साल से एकता नगर स्थित गाय के बाड़े में रहकर दूध निकालने का काम करता था। शनिवार-रविवार दरमियानी रात में आधा दर्जन बदमाशों ने अक्कू पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाड़ा मालिक संदीप भाट को जब घटना के बारे में जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल अक्कू को अचेत अवस्था में चरक अस्पताल लेकर पहुंंचा। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ऑटो चालक से की थी मारपीट
इसी बीच पुलिस जांच में सामने आया कि रात करीब 8 बजे अक्कू ने अपने साथियों के साथ मिलकर नानाखेड़ा क्षेत्र में ऑटो चालक संदीप मालवीय के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बताया कि संदीप अंकित दरबार का ऑटो चलाता है। इसी बात से नाराज होकर अक्कू और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह पीटा था। घायल संदीप ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत की और चरक अस्पताल में भर्ती हुआ।
मारपीट का बदला हत्या से
अंकित दरबार को जब इसकी जानकारी मिली की अक्कू ने संदीप के साथ मारपीट की है, तो वह उसका बदला लेने के लिए देर रात को अपने साथियों बिट्टू परेचा, लक्की परेचा, बिट्टू बसोड़, लखन चौधरी और विशाल के साथ रात 12 बजे एकता नगर पहुंचा। सभी ने बाड़े में सो रहे अक्कू पर चाकू और डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सभी आरोपी पकड़ाए
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि युवक की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण मारपीट की घटना का बदला लेना सामने आया है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल