
भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा व रोजगार एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर उज्जैन आईटीआई में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर मंत्री टेटवाल ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में ऐसे अनेक पर्व शामिल हैं जो केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन्हीं में से एक विश्वकर्मा जयंती जिसे श्रमिकों और शिल्पकारों का पर्व कहा जाता है। यह दिन उन सभी लोगों के लिए विशेष है जो अपने श्रम, कौशल और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं।
सरकार कारीगरों के लाभ दिलाने के लिए कर रही कार्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि सरकार और राज्य सरकार शिल्पकारों, हस्तशिल्पियों और MSME क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनके माध्यम से न केवल आर्थिक सहायता दी जाती है बल्कि कौशल विकास और बाज़ार तक पहुंच भी सुनिश्चित की जाती है।
मंत्री टेटवाल ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती धार्मिक पर्व के साथ श्रम, कौशल और तकनीकी विकास का प्रतीक है। आज का दिन हम सभी को हर कार्य का महत्व, हर श्रमिक समाज की प्रगति में योगदान देना सिखाता है। शिल्पकारों के लिए यह अवसर है कि वे न केवल अपने कार्य की पूजा करें बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ भी उठाएं। विश्वकर्मा जयंती उत्सव के साथ अवसरों और संभावनाओं का पर्व है। इसका सभी को लाभ उठाना है।
(Udaipur Kiran) तोमर
