Madhya Pradesh

उज्जैनः महापौर, कलेक्टर और निगमायुक्त ने हाथों में झाड़ू थामकर की सफाई

कचरा कलेक्शन वाहन चालक और सहायकों ने घंटाघर चौक पर किया प्रदर्शन

उज्जैन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ बुधवार को घंटाघर चौक पर हुआ। नगर निगम द्वारा शहीद पार्क तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा ने हाथों में झाड़ू थामकर सफाई कार्य किया।

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई कि हम शहर को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे, कहीं गंदगी नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, संजेश गुप्ता, पूर्व महापौर मदनलाल लालावत, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सफाई मित्रों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत नगर निगम के सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर जोन 6 अंतर्गत आने वाले वार्डों के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वार्ड 49 वेदनगर स्थित आनंद धाम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अमलतास मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लगाया गया। सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सकों ने उपचार एवं परामर्श दिया। उपायुक्त योगेंद्रसिंह पटेल, सहायक आयुक्त पवन कुमार ने सफाई मित्रों से स्वास्थ के संबंध में चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top