Madhya Pradesh

उज्जैनः राष्ट्रीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश रहा ओवरआल चेम्पियन

राष्ट्रीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता: मध्यप्रदेश रहा ओवरआल चेम्पियन

उज्जैन, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। मध्यप्रदेश ओवरआल चेम्पियन रहा। मध्यप्रदेश ने बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग एवं बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान तथा बालक 14 व 17 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने बालक 14 व 17 वर्ष आयुवर्ग में प्रथम स्थान तथा बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसीप्रकार तमिलनाडू ने बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग एवं बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश विजेता तथा महाराष्ट्र उपविजेता रहा। यह प्रतियोगिता शहर के लोकमान्य तिलक विद्यालय, नीलगंगा में सम्पन्न हुई।

शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा एवं उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी थीं। अध्यक्षता महापौर मुकेश टटवाल ने की। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी आनन्द शर्मा, सहायक संचालक महेन्द्र खत्री, एडीपीसी गिरीश तिवारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी पीएल शर्मा भी उपस्थित थे। मंच पर आलोक इंटरनेशनल एवं संत मीरा कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया। यह जानकारी प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल