
उज्जैन, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु का विवाह 30 नंवबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुरे परिवार सहित मौजुद रहेंगे। यहीं कारण है कि गुरूवार को सावंराखेड़ी के समीप कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए इंटेलिजेंस एडीजी और आईजी पहुंचे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए गुरूवार को पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट रहा। एडीजी इंटेलिजेंस ए. साई मनोहर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पल-पल की जानकारी ली। उनके साथ डीआईजी नवीन भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा और 32वीं बटालियन धर्मराज मीणा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के मार्ग पर सुरक्षा घेराबंदी, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और वीआईपी रूट को लेकर विस्तृत समीक्षा की। संभावित भीड़ व यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम के पहले होगी मॉक ड्रिल
टीमें कार्यक्रम के दौरान तैनात स्टाफ, एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स और बैरिकेडिंग की दोबारा जांच कर रही हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं मॉक ड्रिल के साथ परखी जाएंगी ताकि कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल