Madhya Pradesh

उज्जैनः ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

ग्राम पंचायत सचिव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद तहसील के ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने एसडीएम के एक आदेश के पालन हेतु रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव ने बताया कि 28 अगस्त को आवेदक राहुल बैरागी पुत्रा बालमुकुंद निवासी निवासी ग्राम बांगरोद तहसील एवं जिला रतलाम ने उनके कार्यालय में आकर उन्हे शिकायत की थी कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम,रतलाम द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने की एवज में पंचायत सचिव बागरोद द्वारा दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया। सत्यापन में शिकायत सत्य पाई गई। मंगलवार को पंचायत सचिव महेश जाट को आवेदक राहुल वैरागी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान राजभोग, रतलाम पर पकड़ा गया। मौके पर टीम के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार,श्याम शर्मा,अनिल ऑटोलिया,शिवकुमार शर्मा,संदीप कदम एवं रमेश डाबर उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top