Madhya Pradesh

उज्जैन : बेटे के साथ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचे पिता को आया ह्रदयघात

बेटे के साथ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचे  पिता को आया ह्रदयघात

उज्जैन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा थाने में शिकायत करने पहुंचे एक अधेड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को बताया कि शिकायत करने आए व्यक्ति को हृदयघात हुआ था। पुलिस के अनुसार रामकिशन पिता स्व. रोशनलाल सतवा निवासी धन्नालाल की चाल अपने बेटे हर्ष के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए नीलगंगा थाने पहुंचे थे। तभी उनके सीने में दर्द हुआ और वह अचेत हो गए। बेटा तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां कुछ देर चले उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रामकिशन का बेटा हर्ष बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान उसके चचेरे भाई आदित्य ने उस जलता पटाखा फेंक दिया, जिससे हर्ष झुलस गया। विवाद बढऩे पर आदित्य ने हर्ष के साथ मारपीट भी की। इसी मामले की शिकायत दर्ज कराने रामकिशन अपने बेटे के साथ नीलगंगा थाने पहुंचे थे।

थाने में ही बेंच से नीचे गिरे

पुलिस ने बताया कि थाने में पिता-पुत्र को कुछ देर बैठने के लिए कहा। तभी अचानक रामकिशन की तबीयत बिगड़ी और वे बेंच से नीचे गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें उठाया और चरक अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top