Madhya Pradesh

उज्‍जैन: किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजा व बीमा राशि को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

उज्‍जैन: किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजा व बीमा राशि  को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

खाचरौद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन जिले के खाचरौद तहसील में 90 प्रतिशत सोयाबीन फसल खराब होने के कारण सभी किसानों को बगैर सर्वे के मुआवजा व बीमा राशि प्रदान करने व सोयाबीन की भावान्तर योजना के बजाय समर्थन मुल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, विधायक व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश परमार, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में बुधवार को हजारों किसानों ने रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम नेहा साहू को सौंपा।

पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अक्टुबर 2025 को प्रदेश में 653.19 करोड की मुआवजा राशि डाली गई है जिसमें खाचरौद तहसील के एक भी किसान को मुआवजा राशि नही दी थी मुआवजा नही मिलेगा यह बात स्थानीय भाजपा विधायक ने भी मीडिया के माध्यम से स्वीकार की थी जो किसानों के साथ भेदभाव है।

आत्महत्या से बडे किसान आंदोलन फैलने के डर से किसानों का आक्रोश शांत करने के लिए मुआवजा देने हेतू मुख्यमंत्री द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नही करने के बावजुद भी राजस्व अधिकारियों द्वारा सर्वे तथा आवेदन करने हेतू पटवारियों को गांवों में भेजा जा रहा है। क्या सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा? तथा मुआवजा में कितनी राशि दी जाएगी? इसकी भी मुख्यमंत्री द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नही की है। नागदा-खाचरौद तहसील सहित उज्जैन जिले के सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा मुख्यमंत्री इसकी घोषणा स्वयं करें। नही तो किसान पुनः इसे धोखा मान रहा है। यदि मुआवजा और बीमा समय पर नही मिला तो किसानों द्वारा पुनः आंदोलन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक महेश परमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी के नेतृत्व में किसानों के हितो की आवाज लगातार उठाई जा रही है मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजुद भी मुआवजा राशि प्रदान नही की जा रही है ना ही बीमा क्लेम की पर्याप्त राशि दी जा रही है मजबुरन किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड रहा है। विधायक दिनेश जैन बोस ने कहा कि बीमा कम्पनियां किसानों से विगत 05 वर्ष में 23 हजार करोड रूपये की राशि बीमा प्रीमियम के नाम पर वसुल कर चुकी है और बीमा क्लेम के रूप में 972 करोड रूपये ही दिए है और बाकी की बीमा राशि कम्पनियां हडप गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi

Most Popular

To Top