Madhya Pradesh

उज्जैनः राष्ट्रीय शालेय मल्लखम्ब प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

राष्ट्रीय शालेय मल्लखम्ब प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

उज्जैन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय मल्लखम्ब प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज ने कहा कि मल्लखंब भारत की सबसे प्राचीन विद्या है। इससे विद्यार्थियों को ऊर्जा मिलती है। उन्होंने देश के 18 राज्यों से आए करीब 500 खिलाडिय़ों और उनके कोच को शुभकामनाएं दी।

लोकमान्य तिलक शिक्षा परिसर, नीलगंगा में सोमवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन में बालिका मल्लखम्ब अकादमी खोले जाने की आवश्यकता है, इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से आग्रह भी किया है। कार्यक्रम को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, म.प्र. मल्लखम्ब संघ के अध्यक्ष सोनू गेहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कालिदास अकादमी के निर्देश डॉ. गोविन्द गंधे ने भी संबोधित किया।

दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। खिलाड़ी वैशाली भमौरी ने खेल भावना की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में एसजीएफआई के पर्यवेक्षक कपिल कांत, जेडी रमा नाहटे, डीईओ आनन्द शर्मा, सहायक संचालक महेन्द्र खत्री, एडीपीसी गिरीश तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी पुरालाल शर्मा भी उपस्थित थे। संचालन ज्योति जैन ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल