Madhya Pradesh

उज्जैनः मुख्यमंत्री शुक्रवार को तीन दिवसीय यंग थिंकर्स कान्फ्लुएंस का शुभारंभ

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

उज्जैन, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में तीन दिवीय यंग थिंकर्स कान्फ्लुएंस 10 से 12 अक्टूबर तक होगी। इसका शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। इस वैचारिक कुंभ के उद्घाटन सत्र में फिल्म काश्मीर फाईल्स के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी बौद्धिक देंगे।

आयोजन से जुड़े आदेश शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि बौद्धिक,चिंतनशील और जिज्ञासु युवाओं के मंच,यंग थिंकर्स फोरम द्वारा यंग थिंकर्स कान्फ्लुएंस के आठवें संस्करण का तीन दिवसीय आयोजन उज्जैन में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इसका शुभारंभ शुक्रवार को करेंगे। अवंतिका विश्वविद्यालय में आयोजित इस वैचारिक कुंभ में विभिन्न राज्यों के चयनित 400 युवा सहभागिता करेंगे। कान्फ्लुएंस वोकिज्म,डीप स्टेट, भारत की भारतीय अवधारणा, परिवार व्यवस्था और विकसित भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस हेतु देश के प्रसिद्ध वक्ता,विशेषज्ञ,विचारक, लेखक और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है,जो विभिन्न सत्रों में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।

उन्होने बताया कि यंग थिंकर्स कान्फ्लुएंस भारत की गौरवशाली परंपरा और अपार युवा शक्ति का संगम है। इसका उद्देश्य युवाओं को बौद्धिक समृद्धि एवं वैचारिक स्पष्टता की दिशा में अग्रसर करना है। यंग थिंकर्स फोरम एक ऐसा मंच है जो चिंतन,मंथन,मनन,अध्ययन,अध्यापन के माध्यम से सत्य का अन्वेषण करनेवाले गहन और स्वस्थ संवादों को बढ़ावा देता है। इस कान्फ्लुएंस का आयोजन प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों के सह आयोजन में आयोजित किया जा रहा है। बौद्धिक सत्रों के साथ ही महाकालेश्वर दर्शन, सांस्कृतिक सत्र एवं पुस्तक मेला भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top