
उज्जैन, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कालिदास अकादमी परिसर में 109 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सभी पर्वों का राजा है। यह पर्व भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व है। इस पर्व का पूरे वर्ष सभी भाई बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है । बहनों के स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही हम प्रदेश में विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। धार्मिक पर्यटन को बढावा देते हुए आने वाले समय में उज्जैन को सिंहस्थ महापर्व के लिए तैयार कर रहे हैं । उज्जैन को निरंतर विकास कार्यों की अनगिनत सौगातें मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीमा के जवान और खेत के किसान दोनों का विशेष ध्यान रखते हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा निरंतर हमारी सेना और किसानों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों से कहा कि हमारी बहनें दोनों परिवारों का विेशेष ध्यान रखती है। बहनों का आशीर्वाद उन्हें बीते कई वर्षों से प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मंच के बीच पहुंचकर बहनों से राखी बंधवाई गई। सभी बहनों की ओर से मंच पर मुख्यमंत्री डॉ यादव को प्रतीकात्मक स्वरुप बड़ी राखी भेंट की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम स्थल पर आनंद नगर के पूजा स्व सहायता समूह के द्वारा हाथ से बनाई गई राखियों के स्टाल का अवलोकन किया। स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को राखी बांधी गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी महिलाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर साड़ी और मिठाई उपहार स्वरुप दी । साथ ही परंपरा अनुासार लाड़ली बहनों को सावन का झूला भी झूलाया।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
