Madhya Pradesh

उज्जैन: बीजेपी नेता का परिवार चार दिन से लापता, घर से पौने चार लाख गायब, अब तक कोई सुराग नहीं

बीजेपी नेता का परिवार चार दिन से लापता

उज्जैन, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उज्जैन में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक शर्मा का पूरा परिवार बीते चार दिनों से लापता है। 30 जून की सुबह उनकी पत्नी और बेटा- बेटी घर से निकले थे और अब तक लौटे नहीं हैं। परिजनों ने बताया कि जाते समय उन्होंने पड़ोसियों से किसी रिश्तेदार की मौत का हवाला दिया था। इसके बाद से उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। पत्नी, बेटी और बेटा की तलाश में उन्होंने सभी रिश्तेदार-मित्रों को फोन कर लिया है। 1 जून को चिमनगंज पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन और पुलिस दोनों ही इस मामले को लेकर चिंतित हैं।

ढांचा भवन में रहने वाले दीपक शर्मा भाजपा के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार में पत्नी सीमा (45), बेटी पलक शर्मा (21) और बेटा रूद्र शर्मा (14) हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 30 जून की सुबह 8:30 बजे किसी काम से घर से निकले थे। जब दोपहर में लौटे तो देखा कि घर पर ताला लगा हुआ है। चाबी पड़ोसी के पास रखी थी। जब पड़ोसियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परिवार वाले किसी रिश्तेदार की मृत्यु की सूचना पर घर से निकले थे। दीपक ने बताया कि उन्होंने पहले सोचा कि कुछ समय में लौट आएंगे, लेकिन जब शाम तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पत्नी और बेटी के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन दोनों के नंबर बंद आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने तमाम रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

इसके बाद 01 जुलाई को चिमनगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दीपक शर्मा ने बताया कि घर में रखे पौने चार लाख रुपए भी गायब हैं। शायद परिवार वाले ही ये रुपए लेकर गए हैं। ये रकम प्रॉपर्टी डील से जुड़े थे और मुझे किसी को पेमेंट करना था। उन्होंने बताया कि न तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा गया है और न ही कोई जानकारी दी गई कि वे कहां जा रहे हैं। दीपक ने बताया कि उनकी बेटी पलक ने हाल ही में 12वीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी और उसका कालिदास कॉलेज में दाखिला भी करा दिया गया था। वह पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित थी। अचानक इस तरह से पूरे परिवार का गायब हो जाना उन्हें बेहद परेशान कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top