Madhya Pradesh

उज्जैनः शौक पुरा करने के लिए चुराते थे बाइक, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

शौक पुरा करने के लिए चुराते थे बाइक, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के बडऩगर रोड स्थित शंकराचार्य चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को बाइक सहित पकड़ा। पुलिस ने जब उनसे बाइक के दस्तावेजों की मांग की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने जब दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर दो नाबालिगों के कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की हैं।

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को पुलिस की टीम शंकराचार्य चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर जा रहे विशाल उर्फ चीका (19) पुत्र राजेश वर्मा निवासी गणेश नगर और राज (24) पुत्र श्याम बैरागी निवासी कोट मोहल्ला को रोका गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि उन्होने यह बाइक महाकाल थाना क्षेत्र से चुराई थी। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों अपने दो नाबालिग साथियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने 3 अन्य बाइक भी जब्त की।

तीन थानों क्षेत्रों में की थी चोरी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होने यह चारों बाइक महाकाल, बडऩगर और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस द्वारा जब्त की गई 4 बाइक की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही हैं। पुलिए अधिकारियों का कहना है कि अन्य थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी के मामले में भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया।

सुनसान इलाकों से तोड़ते थे लॉक

पुलिस के अनुसार गिरोह के चारों बदमाश रात के समय सुनसान स्थानों पर खड़ी बाइक के लॉक तोडक़र चोरी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एमपी 13 एफक्यू 1503, एमपी 13 ईएम 7332, एमपी 13 ईडब्ल्यू 0449 और एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की हैं। चारों बदमाश महंगे शौक और शराब का नशा करते थे। जिसके लिए उन्होने वाहन चोरी करना शुरू किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top