Madhya Pradesh

उज्जैनः चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दिए बाबा महाकाल ने

चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दिए बाबा महाकाल ने
बाबा महाकाल

उज्जैन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की इस कार्तिक-अगहन मास की तीसरी सवारी अपरांह 4 बजे मंदिर से धूमधाम से निकली। इसके पूर्व कोटीतिर्थ कुण्ड के समीप परिसर में भगवान का पूजन,अभिषेक शासकीय पं.घनश्याम पुजारी ने किया। पश्चात पालकी को कलेक्टर रौशनकुमार सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने कांधा दिया।

मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान को सशस्त्र पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद शुरू हुआ भगवान का नगर भ्रमण। सवारी में सबसे आगे घुड़सवार बल,पुलिस बैण्ड,सशस्त्र पुलिस बल, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का बैण्ड, भजन मण्डलियां सवारी की शोभा बढ़ा रही थी वहीं सवारी मार्ग के चिंहित स्थानों पर बाबा के स्वागत में बनाई गई रंगोलियां मन मोह रही थी। सवारी महाकाल घाटी,कोट मौहल्ला चौराहा,गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर शिप्रा तट के रामघाट पहुंची। यहां मां शिप्रा एवं भगवान महाकाल का अभिषेक,पूजन होने के बाद सवारी पुन: मंदिर के लिए लौटी। बाबा की पालकी रामघाट से गणगौर दरवाजा,मोढ़ की धर्मशाला,कार्तिक चौक,खाती का मंदिर,सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड़,टंकी चौराहा,छत्रीचौक,गोपाल मंदिर,पटनी बाजार,गुदरी,कोट मौहल्ला चौराहा,महाकाल घाट होकर मंदिर पहुंची।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल