
खाचरोद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में जेल में बंद कैदी को नहीं मारने व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाए खाचरोद उप जेल के जेलर को शनिवार को जेल विभाग ने लाइन अटैच कर दिया है। रिश्वत लेते हुए पकड़ाने के लगभग 21 दिन बाद यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि 1 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त ने जेलर सुरेंद्र सिंह राणावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। राणावत ने जेल में बंद कैदी कनवर सिंह सिसौदिया के परिजनों से उसे नहीं मारने के एवज में 30 हजार रु की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत कैदी के परिजन जितेंद्र गोमे ने उज्जैन लोकायुक्त को की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछा कर जेलर को पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद भी जेलर को खाचरोद उप जेल पर पदस्थ कर रखा था। अब राणावत को लाइन अटैच कर नवीन नेमा को जेलर की कमान सौंपी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
