Madhya Pradesh

उज्जैनः तेज रफ्तार वेन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई वाहन में आग

तेज रफ्तार वेन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत * गुस्साए ग्रामीणों ने आग लगाई वेन में

उज्जैन,7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार रात 20 वर्षीय दो दोस्त बाइक से पानबिहार से अपने घर नजरपुर जा रहे थे। पानबिहार मार्ग पर कुरकुरे फैक्ट्री के समीप तेज रफ्तार मारूति वेन चालक ने इन्हे सिधी टक्कर मारी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर दौड़े ओर दोनों युवकों को उपचार के लिए चरक अस्पताल लेकर आए। यहां दोनों की मौत हो गई।

घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया वहीं सूचना मिली कि ग्रामीणों ने वेन को जला दिया है,ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची। वेन चालक घटना के बाद ही फरार हो गया था। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने वेन में लगी आग पर काबू पाया,तब तक वह पूरी जल चुकी थी। मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक हर्षवर्धन और रवि गहरे मित्र थे। अपने-अपने परिवार के इकलोते पुत्र थे। उज्जैन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घटनावाले दिन हर्षवर्धन दूध देने जा रहा था। बाइक पर साथ में रवि भी चला गया। वापसी में घटना हुई। पुलिस ने सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top