
उज्जैन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी स्थित बडे पुल से शुक्रवार अपरान्ह एक युवक नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर मौके पर भीड़ लग गई। कुछ ही देर में युवक को घाट पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले भर्ती करवाया।
गौरतलब है कि कुछ जिन पहले जिस बडे पुल से पुलिस अधिकारियों की कार नदी में गिरी थी, उसी पुल पर शुक्रवार दोपहर में एक युवक स्कूटी लेकर पहुंचा। उसने पुल पर ही स्कूटी खड़ी की ओर नदी में छलांग लगा दी। जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया और उसके बचाने का प्रयास किया। लेकिन नदी में बहाव अधिक होने के कारण युवक चक्रतीर्थ घाट तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर बाहर निकाल लिया। जिसके बाद युवक को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अजय है। वह अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
