
उज्जैन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार शाम को एक बदमाश ने दो लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों ही घटना अलग-अलग स्थान पर हुई है। चाकूबाजी की घटना में अफरा-तफरी मच गई। चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मैजिक चालक कमल (40) पुत्र शोभाराम महावर निवासी भैरवगढ़ मैजिक चालक है। वह शनिवार शाम को निकास चौराहे से सवारी लेकर इंदौरगेट की ओर जा रहा था। दौलतगंज चौराहे पर उसने मैजिक रोकी तब एक युवक उसके पास आया और गले पर चाकू मारकर भाग निकला। चाकू लगते ही कमल अचेत हो गया। लोगों ने उसे तत्काल चरक अस्पताल भिजवाया। चाकू मारने वाला बदमाश वहां से भागकर देवासगेट आया और यहां मैजिक में बैठे रवि (24) पुत्र संजीवा राव निवासी आंध्रप्रदेश के सीने में चाकू घोप दिया। चाकू लगते ही रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश मौके से भाग निकला। मैजिक चालक ने रवि को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि लाल शर्ट पहने बदमाश ने दो लोगों पर हमला किया है। उसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
