
उज्जैन, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के उज्जैन में भैरवगढ़ पुलिस ने मंगलवार को जहरीली शराब की तस्करी और केबल वायर चोरी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 35 लीटर जहरीली शराब, तीन चोरी की मोटरसायकिल और करीब एक क्विंटल तांबे के तार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक अवैध जहरीली शराब लेकर भैरवगढ़ क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी और 6 आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान 35 लीटर जहरीली देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे मिलकर बाइक चोरी और केबल वायर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा खेतों से चोरी किए गए एक क्विंटल तांबे के तार भी बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तारपुलिस ने दिलीप पुत्र मदनलाल, अमृत पुत्र मदनलाल, विजय पुत्र आत्माराम डोडिया, संजय पुत्र मदनलाल पंवार तीनों निवासी ग्राम बरखेड़ी, शिवनारायण पुत्र पर्वतलाल ग्राम कचनारिया, तराना और संजय पुत्र शिवनारायण ग्राम खरेली मक्सी को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्करी, वाहन चोरी व केबल वायर चोरी के तहत चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। गैंग हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
