Jharkhand

भारी बारिश से फिर उफनी भैरवी, रजरप्पा मंदिर में घुसा पानी

मंदिर में घुसा नदी का पानी
उफान पर भैरवी
दुकानों में घुसा नदी का पानी

रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी बारिश की वजह से रामगढ़ जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर से लेकर गांव तक हर नदी और नाले में पानी काफी अधिक भर गया है। सड़कों पर भी जल जमाव की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। झारखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भी भैरवी नदी का पानी समा गया है। भैरवी इतनी उफान पर है कि अपने तट पर बने दुकानों को अपने साथ बहा ले गई। कई दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार अपने सामान को पहले भी हटा रहे थे। गुरुवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने आए लोगों को मंदिर न्यास समिति और पुलिस प्रशासन के द्वारा नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई।

दर्शन करने में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची हुई थी। लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी परेशानी हुई। रात में हुई झमाझम बारिश के बाद नदी उफान पर आ गया। दिन में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में घुसने में दिक्कत हुई। मंदिर परिषद के अंदर नदी का पानी घुस जाने के कारण श्रद्धालुओं को भी काफी सावधानी से न्यास समिति के द्वारा दर्शन कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ ना मचे इसके लिए पुलिस प्रशासन भी वहां मुस्तैद है। सावन मास शुरू होने से एक दिन पहले मंदिर में लगने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top