
तिराना, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूरोपीय फुटबॉल संघ (यूईएफए) ने घोषणा की है कि 2026-27 सीज़न के पुरुषों और महिलाओं के चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले क्रमशः मैड्रिड और वारसॉ में खेले जाएंगे।
यूईएफए की कार्यकारी समिति की गुरुवार को तिराना में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पुरुषों का फाइनल स्पेन की राजधानी मैड्रिड के एस्टादियो मेट्रोपोलिटानो में होगा, जो एटलेटिको मैड्रिड का घरेलू मैदान है और जहां 2019 में लिवरपूल ने टोटेनहम हॉटस्पर को हराकर खिताब जीता था।
महिलाओं का फाइनल पोलैंड की राजधानी वारसॉ के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके साथ ही यूईएफए ने यह भी घोषणा की कि अगले साल सुपर कप मुकाबला ऑस्ट्रिया के साल्ज़बर्ग में खेला जाएगा।
यूईएफए के मुताबिक, 2026 पुरुषों का चैंपियंस लीग फाइनल बुडापेस्ट के पुश्कास एरेना में और महिलाओं का फाइनल नॉर्वे के ओस्लो स्थित उल्लेवाल स्टेडियम में होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
