
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के नेता उदित राज ने शुक्रवार को कहा कि उनके घर के सामान को आज अधिकारियों ने बाहर फेंक दिया। इस घटना को कांग्रेस ने शर्मनाक करार दिया है।
उदित राज ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली के पंडारा रोड स्थित आवास मेरी पत्नी सीमा राज के नाम से आवंटित है। उनकी पत्नी सेवानिवृत्त हो चुकी हैं और हमारा यहां ज्यादा समय तक रहने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए हम एक निजी आवास की तलाश में हैं। पत्नी ने मंत्रालय को यहां रहने के लिए कुछ समय के लिए बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। वह पटियाला हाउस कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में गई हैं, जिन्होंने उनकी अपील स्वीकार कर ली है और निदेशालय को नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले को 28 अक्तूबर को सूचीबद्ध किया गया है। इसके बाद भी आज मेरे घर से सामान बाहर फेंका गया। ये सरकार की ज्यादती और न्यायालय की अवमानना है। जब हम लोगों के साथ ऐसा किया जा सकता है, तो देश के आम गरीबों, दलितों, पिछड़ों के साथ कितना अन्याय हो रहा होगा।
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि उदित राज दलितों के लिए आवाज उठाते आए हैं, उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। ऐसे में सरकार की ये हरकत उनकी दलित विरोधी मानसिकता का सबूत है, जो दलितों की आवाज को रौंदने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती।
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव