
कठुआ, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ में अंडर-14 बालिकाओं के लिए अंतर-जिला संभाग स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट का अंतिम दिन संपन्न हुआ जो युवा सेवा एवं खेल विभाग कठुआ द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम चरण था।
दिन की शुरुआत पुंछ जिला और राजौरी जिला के बीच एक रोमांचक शुरुआती मैच से हुई जिसमें पुंछ ने केवल 1 अंक से जीत हासिल की। पहले सेमीफाइनल में उधमपुर जिला का सामना जम्मू जिला से हुआ और उसने कड़े मुकाबले में 1 अंक और एक पारी से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल में कठुआ जिला ने पुंछ जिला को 9 अंकों से हराकर शानदार जीत हासिल की। बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला उधमपुर जिला और कठुआ जिला के बीच हुआ। बेहतरीन टीम वर्क और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए उधमपुर जिला ने कठुआ को एक पारी और 1 अंक से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कठुआ सुनील सिंह संब्याल ने जिला कठुआ को उपविजेता ट्रॉफी तथा विजयी जिला उधमपुर टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। 4 अक्टूबर को अंडर-17 वर्ग के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट विभिन्न जिलों की अंडर-14 बालिका टीमों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल युवा एथलीटों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जिससे जमीनी स्तर पर टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
