जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए उधमपुर पुलिस ने रौण-डोमेल क्षेत्र में एक ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया है और उसके पास से हेरोइन जैसी मादक पदार्थ की खेप बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट रौण-डोमेल की टीम ने बले पुल के पास विशेष नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उधमपुर से रौण-डोमेल की ओर आ रहे एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 3.30 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान शुभम प्रशर उर्फ कोबरा पुत्र रविंदर शर्मा निवासी रौण-डोमेल उधमपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस थाना उधमपुर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी और समाज को नशे से मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
