Jammu & Kashmir

चोरी का मामला सुलझा उधमपुर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

चोरी का मामला सुलझा उधमपुर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

उधमपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उधमपुर पुलिस ने 03-07-2025 को करनैल चंद पुत्र शिव राम निवासी इंचा, तहसील रामनगर द्वारा दर्ज कराए गए चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। करनैल चंद ने अपनी अनुपस्थिति में अपने घर में चोरी और तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तत्परता से कार्रवाई करते हुए, रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया और जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान, थाना रामनगर की पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान दो संदिग्धों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान संजय कुमार पुत्र भगत कुमार निवासी चकल, तहसील बसंतगढ़ (वर्तमान में जखनी, तहसील व जिला उधमपुर में निवासरत) व कौशल्या देवी पत्नी रोमेश सिंह निवासी मार्टा, तहसील रामनगर के रूप में हुई है।

उनके खुलासे के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 1,00,000 मूल्य के सभी चोरी के आभूषण सफलतापूर्वक बरामद कर लिए।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top