
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए में सवंर्ग के अधिकारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इससे जेडीए के काम प्रभावित हो रहे है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने बुधवार काे नए निर्देश जारी किए है। अब किसी भी पद के खाली होने पर उस पद को यूडीएच सेवा के अधिकारी से भरा जाएगा। पद चाहे प्रमोशन होने, रिटायमेंट होने सहित अन्य कारणों से खाली हुआ हो। इसके अलावा जेडीए के केंडर स्टे्रन्थ बढ़ाने के साथ ही यूडीएच अधिकारियों के 35 नए पदों का सर्जन किया गया है। इसमें (सिविल) मुख्य अभियंता के तीन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के 11,अधीक्षण अभियंता के 15 और अधिशासी अभियंता के 6 पद शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
