Maharashtra

उद्धव ठाकरे ने सपरिवार राज ठाकरे के आवास पर गणपति की पूजा अर्चना की

फोटो: राज ठाकरे के आवास पर गणपति का दर्शन करते हुए उद्धव ठाकरे

मुंबई, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सपरिवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के दादर स्थित आवास पर जाकर गणपति की पूजा अर्चना की है। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, दोनों बेटे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे ने राज ठाकरे के परिवार के साथ भोजन भी किया।

राज ठाकरे के दादर स्थित आवास शिवतीर्थ पर बुधवार को गणपति प्रतिमा प्रतिस्थापित की गई है। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को निमंत्रण दिया था, इसलिए बुधवार को सुबह उद्धव ठाकरे सपरिवार राज ठाकरे के आवास पर पहुंचे और वहां गणपति की पूजा अर्चना के साथ भोजन भी किया। उद्धव ठाकरे पूरे डेढ़ घंटे तक राज ठाकरे के आवास पर रहे और इस दौरान दोनों परिवार के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दोनों भाईयों का गणपति के माध्यम से एक साथ आना स्वागत योग्य है। वे चाहते हैं कि दोनों भाई एक साथ रहें। मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि भगवान गणेश दो भाईयों को आज एक साथ लाये हैं, यह महाराष्ट्र के लिए शुभसंकेत है। उद्धव ठाकरे के विरोधी नारायण राणे ने कहा कि भाईयों के मिलन के लिए किसी मुहूर्त की जरुरत नहीं रहती है। दोनों के मिलन का महाराष्ट्र की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना छोड़ने के करीब २० साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच नजदीकी दिख रही है। पिछले दो महीने में उद्धव-राज की आज तीसरी बार मुलाकात हुई है। मराठी मुद्दे को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच कड़वाहट कम होती दिख रही है। बहरहाल, यह देखना महत्वपूर्ण है कि आगामी नगर निगम चुनावों में ठाकरे बंधुओं का राजनीतिक गठबंधन किस तरह उभरता है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top