मुंबई, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को मुंबई में कहा कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का जमीनी कार्यकर्ताओं से संपर्क नहीं है। इसी वजह से शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय में आज कोंकण के चार पूर्व पार्षद भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भाजपा किसी भी नेता और कार्यकर्ता को किसी तरह का प्रलोभन नहीं देती अथवा दबाव भी नहीं डालती। भाजपा जमीनी स्तर के कायकर्ताओं का हमेशा सम्मान करती है, इसी वजह से अन्य पार्टियों, खासकर शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि भाजपा की ताकत उसकी सक्रियता और जमीनी स्तर पर काम करने में निहित है। हमारे 137 विधायक हैं, जो लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। यही कारण है कि पार्टी आगे बढ़ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
