Maharashtra

उद्धव शिवसेना गुट ने ठाणे में हाइवे में सर्विस मिलाने का विरोध किया

मुंबई ,16 सितंबर ( हि.स) । शहर में सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच भारी वाहनों के न चलने के यातायात प्रशासन को बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद, यातायात विभाग समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं कर रहा है। इसके कारण यातायात जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। पिछले कई दिनों से ठाणे शहर के घोड़बंदर इलाके में सड़क पर गड्ढों के कारण नागरिकों को यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सर्विस रोड को मिलाने का काम भी चल रहा है,जिससे सर्विस रोड का खात्मा होगा। इसलिए घोड़बंदर रोड सर्विस रोड को मिलाने का काम तुरंत रोकें, वरना ठाणेकरों के विद्रोह का सामना करें, शिवसेना नेता, पूर्व सांसद राजन विचारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से माँग की है।राजन विचारे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को घोड़बंदर में यातायात की भीड़ और सर्विस रोड के विलय पर केंद्रित एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि घोड़बंदर क्षेत्र में ठाणे शहर के तेज़ी से हो रहे शहरीकरण के कारण इस क्षेत्र में वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहाँ रहने वाले नागरिक अपने निजी वाहनों से काम के लिए घर से निकलते हैं। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश के बावजूद यातायात विभाग की लापरवाही के कारण भारी वाहन निकल रहे हैं। हालाँकि, लगातार यातायात की भीड़ के कारण कुछ मिनटों की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे लग जाते हैं। इस वजह से नागरिक इस यातायात की भीड़ से जूझ रहे हैं और घोड़बंदर क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ निजी संगठन भी रोज़ाना सड़कों पर उतर रहे हैं।

ठाणे में उद्धव शिवसेना गुट का आरोप है कि कुछ समूह सर्विस रोड को हाईवे से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इस सर्विस रोड को पूर्वदुति हाईवे से जोड़ दिया गया, तो इस रोड के दोनों ओर 8 लाख से ज़्यादा आबादी वाली बस्तियों की सोसायटियाँ, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चर्च, मंदिर और बाज़ार खतरे में पड़ जाएँगे। चूँकि कोई वैकल्पिक सड़क नहीं है, इसलिए भविष्य में हाईवे जाम या आपात स्थिति में दमकल और एम्बुलेंस कैसे पहुँचेंगी? नागरिकों ने यह सवाल उठाया ।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top