मुंबई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई में बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को करारा झटका है।
बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव परिणाम बुधवार को सुबह घोषित किए गए, जिसमें उद्धव और राज ठाकरे को एक भी सीट नहीं मिली है। मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले हुए इस चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन किया था।
दरअसल, बेस्ट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के २१ सीटों पर हुए चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे उत्कर्ष पैनेल पर चुनाव लड़ा था।शिवसेना यूबीटी १९ और मनसे २ सीटों पर चुनाव लड़ा था। बुधवार को घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार शशांक राव पैनल ने 14 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि ठाकरे बंधुओं का उत्कर्ष पैनल को एक भी सीट नहीं मिली।
भारतीय जनता पार्टी ने यहां सहकार समृद्धि पैनल पर चुनाव लड़ा था और इस पैनेल ने 7 सीटें जीती हैं। यह नतीजे ठाकरे गुट और मनसे के लिए बड़ा झटका है और इसका असर आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों पर भी पड़ने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
