
गोरखपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उदय बोरवणकर ने आज पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। भारतीय रेल प्रबंधन सेवा के अधिकारी श्री बोरवणकर 1985 में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस के लिए चयनित हुए थे। उन्होंने भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तथा मुंबई से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने आईआईटी खड़गपुर, आईएसबी हैदराबाद, बोक्कोनो स्कूल ऑफ बिजनेस (मिलान) और ऑस्ट्रिया के ग्राज विश्वविद्यालय से भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पिछले 35 वर्षों में उन्होंने मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पूर्व मध्य एवं पश्चिम मध्य रेलवे सहित रेलवे बोर्ड, खान मंत्रालय और महा मेट्रो में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे नागपुर में अपर मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर तथा आरडीएसओ के महानिदेशक जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
आरडीएसओ के महानिदेशक रहते हुए उन्होंने ‘कवच’, वंदे भारत ट्रेन, हाइड्रोजन ट्रेन, एआई व ड्रोन आधारित तकनीक तथा डीएएस जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाया। श्री बोरवणकर एक कुशल वक्ता व अच्छे पाठक हैं। उन्हें जैविक खेती, फोटोग्राफी और भारतीय संगीत में गहरी रुचि है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
