Maharashtra

ठाणे में भारत पाक क्रिकेट मैच विरुद्ध यूबीटी शिवसेना का प्रदर्शन

Ubt,s protest against cricket match
Ubt, s protest against cricket match

मुंबई ,14 सितंबर ( हि.स.) । पहलगाम आतंकी हमले को भले ही कुछ महीने बीत गए हों, लेकिन मोदी शाह सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का ‘खेल’ शुरू कर दिया है। आज ठाणे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने की अनुमति देने वाली केंद्र की दोहरी नीति वाली सरकार के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शहीदों के सम्मान में, देशभक्त मैदान में उतरे… क्रिकेट नहीं, युद्ध खेलें….. इस मौके पर गुस्साए ठाणेकरों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। ऐसे समय में जब देश भर में जनभावनाएँ चरम पर थीं, क्रिकेट मैच आयोजित करके शहीदों का अपमान करने वाले देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सिंदूर भेजकर पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले की याद दिलाई गई।

ठाणे जिला शिवसेना महिला आघाड़ी की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन चलाया गया। शिवसेना महिला आघाड़ी की ओर से शिवसेना चंदनवाड़ी शाखा में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस क्रिकेट मैच के खिलाफ पूरे देश में जनभावनाएँ प्रबल हैं। इस जनभावना को व्यक्त करने के लिए यूबीटी के शिवसैनिक सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे।

इस अवसर पर यूबीटी शिवसेना नेता ठाणे के पूर्व सांसद राजन विचारे, संपर्क प्रमुख नरेश मनेरा, जिला प्रमुख केदार दिघे, शहर प्रमुख अनीश गढ़वे, जिला संगठक रेखाताई खोपकर, उपजिला संगठक आकाश राणे, महेश्वरी तारे, और ज्योति कोली के , ठाणे के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस मौके पर पूर्व सांसद राजन विचारे ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, मोदी ने जनसभाओं में बड़ी-बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हालाँकि, कुछ ही दिनों में नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार इसे भूल गए। देशवासियों की भावनाओं का ध्यान रखे बिना, मोदी सरकार ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच की अनुमति दे दी।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top