नई दिल्ली 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उभरते एक महत्वपूर्ण पर्यटन गंतव्य अजमान में हिन्दुस्तानी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली, पुणे और कोलकाता में रोडशो एवं नेटवर्किंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अजमान पर्यटन विकास विभाग (एडीटीडी) के महानिदेशक शेख महमूद खलील अलहाशमी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यूएई पहुंचना भारत के लोगों के लिए बहुत ही आसान है। भारतीय सैलानियों को वीजा सुविधा बेहद आसान है और यूएई के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आबूधाबी, दुबई, शारजाह और रस अल खमैया से अजमान की बहुत आसान कनेक्टिविटी है।
उन्होंने कहा कि चमकीले रेतीले समुद्र तटों पर मौजमस्ती, पारंपरिक परिधानों एवं स्वर्ण आभूषणों के बाजार और दुनिया भर के लज़ीज़ पकवानों के साथ स्थानीय कबीलाई निवासियों के साथ संवाद अजमान के प्रमुख आकर्षण हैं। शांत समुद्र तटों और सांस्कृतिक स्थलों से लेकर इसके शानदार आतिथ्य बुनियादी ढांचे और एक परिवार के अनुकूल, सुरक्षित और किफायती गंतव्य के रूप में अजमान तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। भारतीय यात्री अजमान की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाज़ी के लिए अजमान आना पसंद कर रहे हैं।
अलहाशमी ने कहा, इन रोडशो ने हमें भारतीय यात्रा भागीदारों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने, उनकी अंतर्दृष्टि को सीधे सुनने और यह दिखाने का मौका दिया कि अजमान आज के यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कैसे विकसित हो रहा है। हम और भी अधिक भारतीय आगंतुकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि वे हमारे अमीरात द्वारा प्रदान किए जाने वाले बेहतरीन अनुभवों का आनंद ले सकें।
यूएई के पर्यटन एवं विपणन सलाहकार अम्र अली मोर्सी ने बताया कि अजमान आने वाले सैलानियों में भारतीय पर्यटक टाॅप 5 देशों के पर्यटकों में शामिल हैं। गत वर्ष 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज किया गया था जबकि इस वर्ष अगस्त तक 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। अजमान में आने वाले पर्यटकों में ओमान, सऊदी अरब, मिस्र और भारत के सैलानी शामिल हैं।
अजमान पर्यटन विकास विभाग (एडीटीडी) ने अपने एक महत्वपूर्ण स्रोत बाज़ारभारत के साथ पर्यटन आदान-प्रदान और संबंधों को मज़बूत करने के लिए दिल्ली, पुणे और कोलकाता में नेटवर्किंग कार्यक्रमों की एक शृंखला का सफलतापूर्वक आयोजन किया और अजमान को खाड़ी के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ भारत के यात्रा और व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ गहरे सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अहम पहल की। इन तीन प्रमुख शहरों में आयोजित इन रोडशो में प्रमुख ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, मीडिया पेशेवरों और प्रमुख उद्योग हितधारकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
एडीटीडी के प्रतिनिधिमंडल में महानिदेशक अलहाशमी, कानूनी मामलों के कार्यालय के निदेशक अब्दुलअज़ीज़ अलमहारी, परियोजना प्रबंधन और विकास सलाहकार अब्दुल्ला गोहर और एडीटीडी के पर्यटन विकास और विपणन विशेषज्ञ अम्र अली मोर्सी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन बुधौलिया
