नाहन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के शमशेर कैंट स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में 27 अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे मंदिर का ताला तोड़कर गुल्लक से नकदी चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को वाल्मीकि बस्ती नाहन के रहने वाले दो युवकों अंश कुमार (20 )पुत्र सोम प्रकाश और समीर(19) पुत्र राजकुमार ने अंजाम दिया था। घटना के बाद मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर थाना नाहन पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपियों की पहचान की।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से करीब ₹10,100 की चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली। डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बेहद सतर्कता से काम करते हुए कम समय में ही आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
