RAJASTHAN

उदयपुर में हाईटेंशन लाइन चुराने का प्रयास करते दो युवक झुलसे, मौत

उदयपुर में हाईटेंशन लाइन चुराने का प्रयास करते दो युवक झुलसे, मौत

उदयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के पानेर गांव में मंगलवार देर रात हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक जंगल के बीच से गुजर रही 33 केवी लाइन से तार चोरी करने पहुंचे थे, तभी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट ढूंढने पहुंचे तो खेत में दोनों के शव पड़े मिले।

जानकारी के अनुसार मंगलवार आधी रात करीब 2 बजे पानेर गांव की बिजली अचानक गुल हो गई थी। बुधवार सुबह 9 बजे तक सप्लाई बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद विभाग के कर्मचारी 33 केवी लाइन की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। यहां खेत में उन्हें टूटा हुआ तार और पास ही दो युवकों के झुलसे हुए शव पड़े मिले।

सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि शव 100 मीटर की दूरी पर खेत में अलग-अलग जगह पड़े थे। पास में लकड़ी और आंकड़ेनुमा औजार भी मिले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक तार चोरी करने आए थे और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शवों को सायरा हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाधिकारी का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से तार चोरी की वारदात का प्रयास प्रतीत होता है, जिसमें दोनों की जान चली गई। मामले में आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top