Delhi

रुपये के लेन देन में दो युवकों को मारी गोली, माैत, एक आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क इलाके में गुरुवार काे हुई गोलीबारी में घायल युवक नदीम की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार काे मौत हो गई। इस वारदात में गुरुवार रात ही उसके मौसेरे भाई उमाम उर्फ उभम की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों की मौत से कैलाश नगर इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार शास्त्री पार्क इलाके में बीती रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका मौसी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर जांच शुरू की। मामला शास्त्री पार्क चौक के पास का है। जहां देर रात करीब बारह बजे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उमाम उर्फ उभम (25) निवासी कैलाश नगर के रूप में हुई है।

इसी बीच पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि फल मंडी के पास एक घायल युवक पड़ा है। पुलिस ने घायल को तुरंत जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नदीम (27) निवासी कैलाश नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक और घायल आपस में मौसेरे भाई थे। नदीम को भी बदमाशों ने घेर गोली मारी थी।

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गोलीकांड में एक आरोपित को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। वह विजय विहार लोनी का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोलीकांड का कारण पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद था। झगड़े के दौरान आरोपित ने फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top