Uttar Pradesh

मीरजापुर-वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

– परिजन में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस

मीरजापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के मिर्जापुर–वाराणसी हाईवे पर सोमवार को चट्टर नदी के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान कोतवाली देहात क्षेत्र के शारी बनकट गांव निवासी इसराइल (30) पुत्र मोईम और इंजमाम (27) पुत्र सैनूद्दीन के रूप में हुई है। दोनों अपनी बाइक से मीरजापुर की ओर से चुनार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे चट्टर नदी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन ने मेमो के माध्यम से पड़री पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा