Bihar

हथियार लहराने पर दो युवक पहुंचे बेतिया जेल

हथियार लहराने पर दो युवक पहुंचे बेतिया जेल

बेतिया, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम चंपारण ज़िला के लौरिया थाना क्षेत्र में अवैध हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान मठिया गांव के दुर्गेश यादव एवं मिथलेश यादव के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर दोनों युवकों का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वे खुलेआम हथियार दिखाते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो के वायरल होते ही लौरिया पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी जांच के बाद दोनों की पहचान की गई।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि जांच में वीडियो में दिख रहे युवकों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। इस आधार पर दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक या उकसाने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top